ब्रेकिंग :घरेलू विवाद पर 70 वर्षीय महिला का बेटे ने सिर फोड़ा और बहू ने दांत से काट लिया उंगली ,मामला दर्ज
”संजय चौबे”
दुर्ग। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद पर बेटे ने अपनी माँ का सिर फोड़ दिया और बहू ने उंगली दांत से काट लिया जिसके चलते महिला घायल हो गई। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 337, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार सरस्वती नगर निवासी बिसाहिन ढीमर 70 वर्ष ने अपनी बहू रीमा और बेटा सुभाष के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 17 अक्टूबर को किसी बात को लेकर उसकी बहू से कहासुनी हो गई इसकी जानकारी उसकी बहू ने पति को दी।
इस पर सोमवार रात करीब 11.15 बजे उसका लड़का सुभाष ढीमर अपनी मां से झगड़ा करने पर उतारू हो गया। दोनों के बीच विवाद इतना बड़ा कि सुभाष ने मां के सिर पर डंडा मार दिया। इस दौरान पीड़िता की बहू मामले को शांत करने की जगह सास के साथ मारपीट करते हुए उसकी उंगली को दांत से काट लिया। 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की चीख-पुकार सुनकर छोटा बेटा रोहित ने मौके पर पहुंचा। बुजुर्ग महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।