इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर 12 साल बाद जीता टी20 वर्ल्ड कप
मेलबर्न में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर 12 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 20 ओवर में 137/8 पर रोक दिया और 19 ओवर में लक्ष्य का पीछा करने उतर गया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने सर्वाधिक टी20 विश्व कप खिताब (दो) जीतने के वेस्टइंडीज के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।