The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

National

बिहार के दो जिलों में तेल का भंडार होने की अनुमान,पेट्रोलियम अन्वेषण लाइसेंस के लिए दिया आवेदन

Spread the love

बिहार।गंगा किनारे समस्तीपुर और बक्सर जिलों में तेल भंडार की उपस्थिति का आकलन करने को खोज (अन्वेषण) के लिए पेट्रोलियम अन्वेषण लाइसेंस (पीईएल) की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके सर्वेक्षण के लिए तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड ने बिहार के खान एवं भू-तत्व विभाग से पेट्रोलियम एक्सप्लोरेशन लाइसेंस का आवेदन दिया है। राज्य सरकार की स्वीकृति मिलने के बाद कंपनी इसपर काम शुरू कर देगी, जिसकी अवधि करीब चार साल होगी।
जानकारी के अनुसार, बक्सर जिले में गंगा नदी के बेसिन में करीब 52.13 वर्ग किमी तेल भंडार होने का अनुमान है, जबकि समस्तीपुर में करीब 308.32 वर्ग किमी तेल भंडार होने का संभावना है। हालांकि, दोनों जिलों में तेल का कितना भंडार है, इसके सही आकलन के लिए पहले राज्य से अनुमति लेनी होगी, उसके बाद कंपनी सर्वेक्षण कर पता लगाएगी कि यहां तेल का कितना भंडार है।
इधर, ओएनजीसी के आवेदन के बाद खनन विभाग ने समस्तीपुर और बक्सर जिले के प्रशासनिक प्रमुख को इसकी जानकारी दे दी है।सरकार से अनुमति मिलने के बाद तेल भंडार की खोज के लिए पहले चरण में भूकंपीय सर्वेक्षण होगा। इसके बाद गुरुत्वाकर्षण चुंबकीय और मैग्नेटो-टेल्यूरिक (एमटी) सर्वेक्षण किया जाएगा। भंडार की पुष्टि होने के बाद प्राकृतिक तेल प्राप्त करने के लिए आगे की प्रक्रिया निर्धारित की जाएगी।
गौरतलब है कि पहले भी पूर्णिया, बक्सर और सिवान में तेल भंडार होने का अनुमान लगाया गया था। तब पूर्णिया में भी 46.5 करोड़ टन कच्चे तेल का भंडार होने का अनुमान लगाया गया था। ओएनजीसी की टीम ने सिवान के रघुनाथपुर और बक्सर के सिमरी में भी कैंप कर तेल भंडार के लिए सर्वे किया था। यहां पहले चरण में कुछ स्थानों पर खनन भी हुआ था और मिट्टी के नमूने जांच के लिए हैदराबाद भेजे गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *