शासन के आदेश के बाद भी शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में जमकर बिकी अवैध शराब, आबकारी विभाग बना मूकदर्शक
”दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा । छतीसगढ़ शासन ने कृष्ण जन्माष्टमी पर जिले में शुष्क दिवस यानी शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। प्रतिबंध के बावजूद जिले में जमकर अवैध रूप से शराब की बिक्री हुई। लेकिन आबकारी विभाग केवल मूकदर्शक बनी रही है। जन्माष्टमी को 19 अगस्त शासकीय शराब दुकानों सहित अन्य स्थानों पर शराब दुकानों को बंद करने कहा गया था, लेकिन शहर के लोहारा नाका, लोहारा रोड, बायपास रोड, खुटू रोड, सहित कई गांव में अवैध रूप से जमकर शराब की बिक्री हुई है। इसके बाद भी आबकारी विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई। जबकि शुष्क दिवस पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, लेकिन आबकारी के अधिकारी अपने दुकानों को बंद करके औपचारिता निभा दी गई।