जिला स्तरीय कला उत्सव में विचक्षण जैन विद्यापीठ के बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
दुर्ग। राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान परिषद तथा समग्र शिक्षा/मानव संसाधन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता 2022-23 शंकराचार्य विद्यालय हुडको भिलाई में आयोजित हुई। जिसमें लोकगीत, लोकनृत्य, शास्त्रीय गायन, वादन, शास्त्रीय नृत्य, एकल अभिनय, मूर्तिकला, चित्रकला तथा स्थानीय खिलौने प्रतियोगिताएं शामिल थे। जिसमें विचक्षण जैन विद्यापीठ के छात्रों ने सर्वाधिक स्थान सुरक्षित कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयनित हुए।
क्रमशः सोनल जैन, विवेक जैन, याशिता बरड़िया, भूमिका जैन, काव्या जैन, ऋषभ जैन ने प्रथम तथा गीतिका जैन, धैर्य जैन ने द्वितीय और नंदिका नायर ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरांवित किया। उक्त प्रतिस्पर्धा मे अन्य प्रतिभागी जिसमें वेदांत जैन, हार्दिक जैन, प्रियांशी कोचर तथा संगतकार के रूप मे पुण्य बरड़िया ने भी भाग लिया। विद्यालय के शिक्षकगण कमलेश कुमार चंदेल (संगीत शिक्षक), ब्रह्मानंद वर्मा (नृत्य शिक्षक) तथा नीलकंठ अंबादे (कला शिक्षक) के निर्देशन में प्रतिभागियों ने अपने कला का प्रदर्शन किया। उक्त सफलता हेतु विद्यालय प्रबंधन समिति, प्रधान निदेशिका , उपप्राचार्या तथा अन्य शिक्षकगण ने शुभकामनाएं दी।