ट्यूलिप गार्डन की पार्किंग में पर्यटक वैन के अंदर हुआ विस्फोट,ड्राइवर की मौत
THEPOPATLAL श्रीनगर में ट्यूलिप गार्डन की पार्किंग में बुधवार को एक पर्यटक वैन के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में विस्फोट होने से एक ड्राइवर की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विस्फोट उस समय हुआ जब जम्मू जिले की पंजीकरण संख्या वाली वैन के ड्राइवर ने पार्किंग क्षेत्र के पास वाहन का पिछला दरवाजा खोला था। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने ली है। टीआरएफ ने कहा कि हमले में मैग्नेटिक आईईडी का इस्तेमाल हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि घटना के असल कारणों का पता लगाने के लिए छानबीन की जा रही है। आतंकवादियों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी करके तलाश अभियान चलाया जा रहा है।