कोरोना के नए वेरिएंट XE का पहला केस मुंबई में मिला
THEPOPATLAL मुंबई में कोविड 19 के ओमीक्रोन के नए वेरिएंट का पहला केस मिला है। ओमीक्रोन के कप्पा वेरिएंट का भी एक केस मिला है। जिन 376 नमूनों का परीक्षण किया गया, उनमें से 230 मुंबई के निवासी हैं। जीनोम सीक्वेंसिंग प्रयोगशाला में परीक्षण का यह 11वां बैच था। 230 में से 228 सैंपल ओमीक्रॉन के हैं, शेष- 1 कप्पा वेरिएंट का है और 1 XE वेरिएंट का है। नए वेरिएंट में हालत गंभीर नहीं है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हाल ही में दूसरे पुनः संयोजक वायरस XE के बारे में अधिसूचित किया, जो कि ओमीक्रोन स्ट्रेन के दो सबवेरिएंट यानी BA.1 और BA.2 का एक संयोजन स्ट्रेन है। डब्ल्यूएचओ ने पहले ही सूचित कर दिया है कि यह बीए.2 की तुलना में 10 गुना अधिक संक्रमणीय है।