The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

परिवार और परिवार मिलकर हुआ है समाज का निर्माण, इनकी व्यवस्था बनाए रखना हमारा नैतिक दायित्व : रंजना साहू

Spread the love

वैभव चौधरी की रिपोर्ट

धमतरी। ग्राम अछोटा में सेन समुदायिक भवन का भूमि पूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धमतरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रंजना डिपेन्द्र साहू के कर कमलों से विधिवत् पुजा अर्चना कर संपन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक ने समस्त समाजजनों को कहा कि हम बरसों से अपने शिक्षण संस्थान में पढ़ते आए रहे हैं कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है किंतु सर्वप्रथम हमारे परिवार संगठित हुआ और धीरे धीरे करके हम सब एक होकर समाज का निर्माण किए। परिवार परिवार मिलकर हमने अपनी व्यवस्था बनाए रखने के लिए समाज बना है। आज सेन समाज को संगठित एवं एकता के सूत्र में बांधकर कार्य करें और इसके लिए स्वयं का भवन होना जरूरी था जो जल्द ही नवनिर्मित भवन सेन समाज को मिलेगा। साथ ही विधायक ने ग्रामीण सामाजिक संरचना में सेन समाज के समर्पित सेवा भाव को याद किए। ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष भोलानाथ देवांगन अपने उद्बोधन में सिंचाई की समस्या की ओर विधायक महोदया का ध्यान आकृष्ट कराया। जिला चंदा पारी सेन समाज के जिलाध्यक्ष खिलेश सेन ने समाज के बढ़ते हुए राजनीतिक महत्वाकांक्षा पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कहा कि पहले अछोटा में सेन समाज एक परिवार के रूप में था जो आज एक समाज का रूप ले लिया है आज अछोटा में 25 सेन परिवार निवासरत है उन्होंने विधायक का सेन समाज भवन के लिए राशि स्वीकृत करने पर तहे दिल से आभार व्यक्त किया। विधायक रंजना साहू महोदय के सानिध्य में बर्थडे केक काटकर जिलाध्यक्ष खिलेश सेन का 50 वां जन्मोत्सव भी उल्लास पूर्वक भूमि पूजन स्थल पर ही मनाया गया। अतिथियों का आभार प्रदर्शन ग्राम पंचायत अछोटा के सरपंच अरुण देवांगन ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि क्रम में अवनेंद्र साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत धमतरी, अनीश देवांगन उपसरपंच ग्राम पंचायत अछोटा, लोकेश सेन वरिष्ठ समाजसेवी ग्राम बिरेतरा, रवि सेन अध्यक्ष सर्व सेन समाज कुकरेल परीक्षेत्र, रमन सेन अध्यक्ष चंदा पारी सेन समाज सियादाई परिक्षेत्र, रामप्रसाद साहू पूर्व जनपद सदस्य, रघुवीर सेन सचिव सेन समाज, गैंदलाल ढीमर अध्यक्ष बोल बम समिति अछोटा, कैलाश देवांगन , धनुष राम साहू, झुमुक राम उइके, द्वारका यादव, गौकरण साहू, शोभा देवांगन, निर्मला देवांगश, केशनी देवांगन आदि पंचगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर सेन समाज के प्रमुख रूप से सुरेश सेन, सतीश सेन, पुलेश सेन मुरली सेन , टकेश्वर सेन ,बलराम सेन, बलदाऊ सेन, रिखी राम सेन, राकेश सेन, रामावतार सेन, शिवराम सेन, दीपक सेन, मनीष सेन ,उत्तम सेन, ताम्रध्वज सेन, राहुल सेन, सालिक सेन ,वेदव्यास सेन ,योगेंद्र सेन ,राघवेंद्र सेन ,शैलेंद्र सेन, तनुज सेन, चंद्रहास सेन, त्रिलोचन सेन ,माधव सेन, ओम प्रकाश सेन, कोमल सेन, धनंजय सेन, द्रोपति सेन, जानकी सेन, सखीना सेन, फूलबाई सेन, कमलेश्वरी सेन, नेमा सेन, कांति सेन, दुर्गा सेन, सुगृता सेन, सरला सेन, सविता सेन, कावेरी सेन, मंजू सेन, राधा सेन, सरोज सेन, झामीन सेन, ज्ञानेश्वरी सेन, डेमिन सेन, रुकमणी सेन, ममता सेन, केंवरा सेन, शांति सेन, रानी सेन, नीतू सेन, रितिका सेन धारणा सेन, भावना सेन, नम्रता सेन, लवली सेन, वेदांत सेन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन केश कुमार सेन ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *