रायपुर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही:14 आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत पुलिस ने की कार्यवाही
रायपुर। रायपुर में अपराधों की रोकथाम तथा सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर सार्वजनिक एवं सूनसान स्थान में जमवाड़ा लगाकर नशा करने वालों,गुटबाजी/अड्डेबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, असमाजिक तत्वों, धारदार हथियार रखकर घुमने वालों सहित आम स्थानों पर शराब पीने, शराब पीने हेतु स्थान उपलब्ध कराने, सार्वजनिक मैदान, पार्क, चौक – चौराहों एवं सार्वजनिक स्थान पर चार पहिया वाहन के अंदर बैठकर शराब पीने वालों तथा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान कार्यवाही के तहत् थाना आजाद चैक, पुरानी बस्ती, तेलीबांधा एवं गुढ़ियारी क्षेत्र के अलग-अलग सार्वजनिक स्थानों, सार्वजनिक मैदान, पार्क, चौक-चौराहों एवं सार्वजनिक स्थान पर चार पहिया वाहन के अंदर बैठकर शराब पीने/पिलाने वाले कुल 14 आरोपियों के विरूद्ध सम्बन्धित थानों में धारा 36सी आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।