हाई स्कूल जबलपुर में कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों को दी गई विदाई
”संजय तयाल की रिपोर्ट”
जबलपुर । हाई स्कूल जबलपुर में सोमवार को कक्षा दसवीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को विदाई दी गई इस अवसर पर कक्षा नवमी के छात्र छात्राओ द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया एक ही परिसर होने के कारण इस कार्यक्रम में कक्षा एक से कक्षा नवमी तक के छात्र छात्रा और शिक्षक शामिल हुए कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना से की गई कक्षा नवमी की छात्रा कुमारी विनीता पटेल द्वारा विदाई पत्र प्रस्तुत किया गया । हिना बरिहा द्वारा विदाई बहुत ही सुंदर विदाई गीत की प्रस्तुति की गई प्रतुत्तर में कक्षा दसवीं की छात्रा कुंती सिदार ने अपने मन की भावना व्यक्त की । इस अवसर पर व्याख्याता राकेश नंद ने दो प्रेरक प्रसंग ,बहरे मेंढक, की कहानी सुनाकर छात्रों को प्रेरित किया इस अवसर पर शिक्षक उत्कल प्रधान ने जीवन में हर मुश्किल का सामना करने की बात कहकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी प्राचार्य महोदय तेजकुमार प्रधान ने भी बच्चों की उज्जवल भविष्य की सुभकामना करते हुए अपना वक्तव्य दिया । कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकगण नरेश कुमार साहू ,अश्विनी प्रधान , हेमंत कुमार देवांगन , दिगपाल नेताम , समन्वयक धीरेन्द्र कुमार साहू का विशेष योगदान रहा।