The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

NationalOther News

3 साल के बेटे की जान बचाने पिता ने मुंह से दी सांस,वीडियों हुआ वायरल

Spread the love


बिहार । बिहार के भोजपुर में एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुल गई है, भोजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से दिल को हिला देने वाली तस्वीर सामने आई है। अपने 3 साले के बेटे की जान बचाने के लिए के पिता ऑक्सीजन की कमी होने की वजह से मुंह से उसे सांसें देते हुए नजर आए। भोजपुर के पिरो के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक पिता अपने 3 साल के बेटे की जान बचाने की कोशिश करते नजर आया, बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी तो पिता ने मुंह से सांस देने की कोशिश की क्योंकि उसे कोई ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल सका। इसे देखकर कुछ लोगों ने इसका वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जानकारी के अनुसार पिरो प्रखंड के शिवनाथ टोला निवासी अर्जुन चौधरी का 3 साल का बेटा गांव के ही एक नाले में गिर गया था, बच्चे के परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद उसे नाले में पड़ा हुआ पाया जिसके बाद आनन-फानन में उसके मां-बाप लेकर पिरो सीएचसी पहुंचे।
बताया जा रहा है कि पिरो सीएचसी में उस वक्त कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था और जो स्वास्थ्यकर्मी थे उन्होंने बच्चे की गंभीर स्थिति देख तत्काल उसे आरा सदर अस्पताल ले जाने का सुझाव दिया। इस दौरान बीमार बच्चे के मां-बाप स्वास्थ्यकर्मियों के सामने बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसके इलाज और ऑक्सीजन के लिए गिड़गिड़ाते रहे लेकिन उनकी स्वास्थ्य कर्मियों ने नही सूनी,मौके पर मौजूद कुछ युवाओं की मदद से बच्चे के पिता उसे तत्काल लेकर रोहतास के विक्रमगंज में एक निजी नर्सिंग होम पहुंचे और बच्चे का इलाज कराया गया।

”संजय चौबे”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *