मई दिवस के उपलक्ष में श्रमिक संघ ‘इंटक’ द्वारा जगजीत सिंह नाईट का भव्य आयोजन”
किरंदुल। लौह नगरी किरंदुल एनएमडीसी परियोजना की मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन द्वारा मई दिवस एवं श्रमिक संघ इंटक के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में “एक शाम मजदूरों के नाम” करते हुए जगजीत सिंह नाईट का भव्य आयोजन किया गया। नगर के बीआईओपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में लता मंगेशकर पुरस्कार एवं चक्रधर सम्मान से सम्मानित छत्तीसगढ़ राज्य के सुप्रसिद्ध गज़ल एवं भजन गायक प्रभंजय चतुर्वेदी की टीम द्वारा एक शाम मजदूरों के नाम जगजीत सिंह नाईट का भव्य समारोह आयोजित किया गया। सर्वप्रथम मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन के सचिव ए के सिंह एवं अध्यक्ष विनोद कश्यप ने जगजीत सिंह नाईट के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुण कुमार सोम एसडीएम बड़े बचेली, करण कुमार उइके अनुविभागीय अधिकारी, राजा कुमार महाप्रबंधक (संयंत्र), परियोजना महाप्रबंधक (खनन) एस के कोचर, वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक) जी वेल्वसंथन, वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक) अभिजीत घोष, प्राचार्य बीआईओपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ए. विश्वास व अन्य अतिथियों को मंच पर आमंत्रित करते हुए उनके द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात इंटक के अध्यक्ष विनोद कश्यप द्वारा गजल गायक प्रभंजय चतुर्वेदी को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। तत्पश्चात उनकी पूरी टीम को भी इंटक के साथियों द्वारा शाल एवं श्रीफल देखकर सम्मान किया गया। तत्पश्चात सुप्रसिद्ध गायक प्रभंजय चतुर्वेदी ने महान गजल गायक जगजीत सिंह की गजलें “वो कागज की कश्ती, वो बारिश का पानी”, “होठों से छू लो तुम मेरा गीत अमर कर दो”, “आपको देखते देखदेखते रह गया”, ” बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी”, “यह दौलत भी ले लो यह शोहरत भी ले लो”, ” चिट्ठी ना कोई संदेश जाने कौन सा देश” जैसे सदाबहार गजलें गाकर देर रात तक शमा बांधे रखा, लंबे अरसे के बाद लौह नगरी में इस तरह के कार्यक्रम होने से दर्शक काफी संख्या में उपस्थित होकर इस महान गायक की गजलों का भरपूर आनंद उठाते दिखे। इस अवसर पर श्रमिक संघ के सचिव ए.के. सिंह, अध्यक्ष विनोद कश्यप, कार्यकारी अध्यक्ष चिन्नास्वामी, कार्यालय सचिव राजेंद्र यादव, सुरेश गुप्ता, अरविंद गुप्ता, त्रिलोक बांधे, दिलीप सिंह, देवाशीष पाल विशेष रूप से उपस्थित थे।