ट्रक के केबिन में सो रहे चालक के ऊपर गिरा लोहे का चिमनी,गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
रायपुर।रायपुर के धरसींवा इलाके में केबिन में सो रहे ट्रक चालक के उपर लोहे के चिमनी गिरने से वह गंभीर रुप घायल हो गया। उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल है।
मिली जानकारी के मुताबिक हेमाराम पिता सगराराम उम्र 41 साल पता ग्राम तारातरा थाना चोहटन बाडमेर राजस्थान ने 25 अप्रैल को धरसींवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रार्थी उपरोक्त पते पर रहने वाला हूं एवं ट्रेलर क्रमांक GJ-36-T-7415 मे खलासी का काम करता है। 21 अप्रैल को गुजरात से माल लेने ट्रेलर के ड्रायवरी जालाराम के साथ सिलतरा अग्रवाल स्पंज कंपनी में दोनों आये थे माल नही मिलने एवं रात्री होने से अपनी ट्रेलर क्रमांक GJ-36-T-7415 को कंपनी के अंदर खड़ी कर ट्रेलर के केबिन में दोनों सो गए थे। रात्री करीबन 11.45 बजे ट्रेलर के केबिन के उपर किसी चीज के गिरने की जोर से आवाज आई केबिन उठकर देखा तो ड्रायवर जालाराम का सिर दबा हुआ था,कंपनी में लगे बडा सा लोहे के चिमनी ट्रेलर के केबिन के उपर गिरी हुई थी। वह मदद के लिए आवाज लगाया जिसके बाद वहां उपस्थित सुरक्षा कर्मी एवं ड्यूटी में उपस्थित सुरक्षाकर्मियों ने जलाराम को केबिन से बाहर निकाला उसके के कान से खून निकल रहा था, जिसे कंपनी के एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल रायपुर ईलाज हेतु ले गये जहां वर्तमान मे उसका ईलाज चल रहा है। कंपनी के प्रबंधन के व्दारा लोहे चिमनी को सही ढंग से रख रखाव एवं लापरवाही पूर्वक खड़ी करने की वजह से यह हादसा घटित हुई है।मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रबंधन- मैनेजमेंट अग्रवाल स्पंज कंपनी सिलतरा फेस 2 धरसीवां रायपुर के खिलाफ धारा 287,337 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
”संजय चौबे”