अपने मासूम बच्चे के साथ महिला ने जोगी गुफा तालाब में लगाई छलांग दोनों की मौत

Spread the love

”नरेश भीमगज की रिपोर्ट”

कांकेर। शहर के स्थित गढ़िया पहाड़ से पहले जोगी गुफा में बने तालाब में एक महिला अपने मासूम बच्चे के साथ तालाब में कूदकर जान आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।
इस पूरे मामले में जोगी गुफा के पुजारी ने बताया गुरुवार की रात्रि महिला अपने बच्चे को गोद में लेकर मंदिर के आस-पास घूम रही थी व देवी देवताओं को लेकर बड़ बड़ा रही थी जिसके बाद कुछ लोगों ने सुबह तालाब में पुतला नुमबकुच तैरते देखा तो लोगों को शक हुआ जब पास गए तो वह बच्चा का शव था जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद गोताखोरों द्वारा बच्चे को तालाब से निकाला गया।
कांकेर थाना प्रभारी शरद दुबे ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि महिला गुरुवार रात्रि से अपने घर से निकली थी जिसके बाद व पहाड़ व मंदिर के आसपास बड़ बड़ाते हुए घूम रही थी सुबह कुछ लोगों ने बच्चे के साथ महिला को तालाब में छलांग लगाते देखा गया। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस गोताखोरों की मदद से दोनों के शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम कर मर्ग कायम कर आगे की जांच की इन रही है। महिला का पति एक होटल में काम करता है व ये मूलतः मानपुर मोहला के रहने वाले है। पति के अनुसार महिला कुछ दिनों से विकछिप्त जैसी हरकते कर रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.