शिकारियों के लगाए गए फंदे में फसने से मादा भालू की मौत

Spread the love

”उदय मिश्रा की रिपोर्ट”

राजनांदगांव। जिले के मानपुर मोहला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के औधी इलाके में एक भालू शिकारियों द्वारा फंसाए गए फंदे में फंस कर मौत हो गई। नक्सल प्रभावित औंधी इलाके के ग्राम पंचायत पेदोडी ग्राम के शारदा बुंदेली के मध्य जंगल की है जहां शहद की चाह में एक भालू मौत के मुंह में समा गया। दरअसल शहद युक्त एक पेड़ में करीब 10 फीट की ऊंचाई पर शिकारियों ने कटीले तार का फंदा बांध रखा था शहद खाने की चाह में भालू जैसे ही पेड़ पर चढ़ा शिकारियों के फंदे में वह बुरी तरह फस गया और पेड़ पर ही लटक गया सुबह से भालू पेड़ में फंदे पर लटक कर तड़पता रहा। आखिरकार फंदे से छूटने की जुगत करते हुए भालू ने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों के द्वारा पत्ता तोड़ने जंगल में जाते वक्त देखने के तुरंत ग्रामीणों ने स्थानीय औंधी थाना में जानकारी दिया, उसके बाद थाने से फारेस्ट विभाग को जानकारी मिली मौके पर पहुंचे वन अमले ने भालू के शव को पेड़ से उतारने के लिए वन विभाग को मधुमक्खियों से जूझना पड़ा घंटों मशक्कत के बाद मधुमक्खियों से जूझते हुए बमुश्किल भालू के शव को फन्दे से मुक्त करा कर पेड़ से उतारा जा सका इस बीच क्षेत्रीय वन अफसरों, कर्मियों व ग्रामीणों को मधुमक्खियों के डंक का शिकार भी बनना पड़ा, जिससे वन अफसर व कर्मी घायल हुए…औधी में फारेस्ट विभाग द्वार भालु के शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम करा कर शव का दाह संस्कार किया गया वहां पर उपस्थित अधिकारी एस डी ओ मानपुर अमृत लाल खुटे, रेंजर अयुब्ब खान , दिलीप दिक्षित, अनुराग राय , त्रिलोक बोगा , प्रमोद मानिकपुरी शैलेन्द्र साहु एवं फारेस्ट विभाग के समस्त कर्मचारी एवं एवं ग्रामीण जन ‌उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.