चलती कार में लगी आग कोई हताहत नहीं,मिनटों में कार जलकर हुई खाक
धमतरी । धमतरी जिले के नगरी थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक चलती कार में आग लग गई। हादसे के दौरान अंदर बैठे सवार बच गए, लेकिन कार जलकर खाक हो गई। सबकुछ इतनी जल्दी हुआ कि कार सवारों को समझने का मौका ही नहीं मिला। हालांकि कार में आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस ने कार मालिक को पूछताछ के लिए बुलाया है। उनके आने के बाद ही स्थिति का पता चलेगा। जानकारी के मुताबिक, सांकरा निवासी राजू साहू अपने एक दोस्त के साथ गुरुवार रात करीब 8.30 बजे ढाबे पर खाना खाने के लिए नगरी जा रहे थे। अभी वे सांकरा से करीब एक किमी आगे पहुंचे ही थे कि कार के बोनट से धुआं निकलने लगा। यह देख कर राजू ने कार रोक दी। दोनों जल्दी से चेक करने के लिए बाहर निकले, लेकिन बोनट खोलने से पहले ही उसमें से आग निकलना शुरू हो गई। देखते ही देखते कार से लपटें उठने लगीं।
राजू ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी, लेकिन जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची कार जलकर खाक हो चुकी थी। सूचना मिलने पर SDOP मयंक रणसिंह सहित पुलिस मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि कार महज 5 मिनट में ही जलकर खाक हो गई है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन अभी स्पष्ट नहीं है।