The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

नशीली दवाओं की तस्करी करते पांच आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

कोरबा। कोरबा पुलिस को नशे के सौदागरों को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। कोतवाली और उरगा थाना पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर 256 नग कफ सिरप, 1408 नग कैप्सूल सहित दो दोपहिया वाहन जब्त किया। जब्तशुदा नशीले पदार्थ का बाजार मूल्य करीब 3 लाख रुपए है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भापुसे) ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध कार्यों में लिप्त असामाजिक तत्वों के विरूद्व लगातार कठोर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।

जांजगीर-चाम्पा से एक व्यक्ति के बड़ी मात्रा में नशीला कफ सिरप व टेबलेट लेकर कोरबा आने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। इसके बाद मुखबिर से कोरबा के गौमाता चौक पर नशीली दवाइयां लेकर कुछ संदिग्ध लोगों के खड़े होने की सूचना मिली, जो अलग-अलग रास्ते की ओर जाने वाले हैं। इस पर एक टीम ने ईमलीडुग्गु चौक के पास एक मोटर सायकिल क्रमांक सीजी 12 एटी 1290 में दो लोगो को गौमाता चौक की ओर से आते हुुए रोककर चेक किया। मोटर सायकिल में सवार चांपा निवासी सिकन्दर खान उर्फ बाबा पिता सुलेमान खान और कोरबा निवासी शफीक मेमन उर्फ फजलू पिता सुलेमान मेमन के पास रखी बोरी को चेक किया गया। बोरी में 148 शीशी कफ सिरप और 448 नग नशीला टेबलेट जब्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *