गर्भवती महिलाओं और तीन से 6 साल तक की उम्र के बच्चों के लिए भोजन का पैकेट घर-घर पहुंचेगा — कलेक्टर
धमतरी। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। गुरुवार को कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि कोरोना के बढ़ते मामले और ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए ये निर्णय लिया जा रहा है। इस दौरान गर्भवती महिलाओं और तीन से 6 साल तक की उम्र के बच्चों को भोजन का पैकेट घर-घर भेजा जाएगा । साथ ही मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत कुपोषित बच्चों को दिए जाने वाला भोजन भी घर-घर भेजे जाएंगे। कलेक्टर ने भोजन वितरण के दौरान कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।