The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

मटन मार्केट की दुर्गंध से पिछले चार महीनों से परेशान वार्डवासियों ने किया सांकेतिक चक्काजाम

Spread the love
”नरेश भीमराज की रिपोर्ट”

कांकेर। जिला मुख्यालय स्थित डेली मार्केट के मुर्गा मटन दुकान पीछे अपशिष्ट फेंके जाने व उसके दुर्गंध से परेशान वार्डवासियों ने आज बाई पास सड़क अन्नपूर्णा पारा में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदशन कर लगभग आधे घण्टे सड़क पर बैठकर चक्का जाम कर 15 दिवस के भीतर अपशिष्ट को बाहर फेंकने की व्यवस्था बनाने व वार्ड में इस प्रकार की गंदगी दुबारा न हो इसको ध्यान में रखते हुए अच्छी व्यवस्था बनाने की मांग करते हुए धरना को समाप्त किया गया।
सुभाष वार्ड, अन्नपूर्णापारा, एमजी वार्ड के पार्षद व वार्डवासियों ने मीडिया को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुये बताया कि सुभाष वार्ड स्थित मटन मार्केट का बचा खुचा अपशिष्ट को दुकान के पीछे नदी में खुले में फेंक दिया जाता है लगभग 4 महीनों से यह चल रहा जिसके चलते दुर्गंध इतना बढ़ गया है है कि राहगीरों व मोहल्लेवासियों का सांस लेना दूभर हो गया है। जिसको लेकर नगर पालिका को लिखित व मौखिक शिकायत की जा चुकी है किंतु नगर पालिका अपशिष्ट फेंकने के लिए जगह नही है कहकर पल्ला झाड़ देती है जिससे मोहल्लेवासियों में नगर पालिका के खिलाफ रोष व्याप्त है।
वहीं धरना प्रदर्शन के समाप्ति के पहले पूर्व पार्षद सुभास वार्ड ने कहा बताया कि वार्ड में दुर्गंध की समस्या अब असहनीय हो गई है जिसके चलते हमें नपा प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराने प्रर्दशन करना पड़ा।
कल से वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी-सीएमओ नपा
इस सबन्ध में कांकेर नगर पालिका के सीएमओ दिनेश यादव ने कहा कि समस्या को देखते हुए कल से वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी जिसमें जगह चिन्हांकित किया गया है नगर पालिका द्वारा कचरा ढोने वाले वाहन से मटन मार्केट की गंदगी को शहर से बाहर फेंका जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *