The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

सड़क दुर्घटनाओ की रोकथाम हेतु पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा जिला कांकेर स्तरीय नोडल अधिकारियो की ली गई वर्चुअल मीटिंग

Spread the love

कांकेर। पुलिस मुख्यालय रायपुर के वरिष्ठ अधिकारियो की उपस्थिति मे तथा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन कांकेर के वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश पर जिला कांकेर के सड़क दुर्घटनाओ मे कमी लाने के उद्देश्य से आज दिनांक कलेक्ट्रेट परिसर कांकेर मे पुलिस विभाग, जिला परिवहन विभाग, राष्ट्रीय राज मार्ग विभाग, स्वास्थ्य विभाग,लोक निर्माण विभाग के समस्त नोडल अधिकारियो की Virtual Meeting आहूत की गई, उक्त Meeting मे (iRAD) Integrated Road Accident Database Project के सम्बन्ध मे किसी स्थान पर सड़क दुर्घटना होने पर पुलिस द्वारा घटना की Live Entry किया जाना, रोड का सुधार करना, वाहनों की त्रुटि का निरीक्षण करना, मरीज का डिटेल भरना स्वास्थ्य लाभ देना अन्य महत्व पूर्ण जानकारी एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को एक दूसरे विभाग मे साझा करने के सम्बन्ध मे बताया गया, निश्चित तौर पर (iRAD) Project जो सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य मे एक अक्टूबर से संचालित हुई हैँ, उसके माध्यम से सड़क दुर्घटना मे कमी लाई जा सकती हैँ. उक्त मीटिंग मे पुलिस विभाग से नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक अमृत कुजूर, स्वास्थ्य विभाग से सी एम एच ओ डॉ एस एल उइके, लोकनिर्माण विभाग भानुप्रतापपुर डिवीजन से ई ई, एम एस कश्यप, कांकेर डिवीजन से ई ई एस एल मरकाम, जिला परिवहन अधिकारी कांकेर से अतुल असैया, लोगनिर्माण कांकेर से एस डी ओ विघ्नेश सिंह, यातायात प्रभारी निरीक्षक रोशन कौशिक, जिला डी आर एम,(NIC) लोकेश्वर सिन्हा मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *