आदर्शवाद और अनुशासन की मिसाल है टीएस सिंहदेव,डैडी ने मना किया था राजनीति में नहीं जाना
रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव जिन्हें हम बाबा के नाम से भी जानते है। क्या आपको पता है कि वे बेहद ही सरल, सहज और सह्दय है। उनके डैडी ने उन्हें राजनीति में आने से मना किया था। लेकिन फिर भी वे राजनीति में आ गए। उनके डैडी कहा करते थे कि तुम ज्यादा आदर्शवादी हो। राजनीति में तुम्हारा गुजारा काफी कठिन है।छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की वापसी कराने में टीएस सिंहदेव की बड़ी भूमिका है। नेता प्रतिपक्ष रहते हुए उन्होंने लगातार विपक्ष को घेरा।