कामगारों की बहाली व अन्य मांगों को लेकर ऊर्जाधानी संगठन ने किया अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के साथ भूख हड़ताल
कोरबा । आज ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति ने पूर्व घोषित आंदोलन के अनुसार साइलो एवं सीएचपी से निकाले गए मजदूरों की बचे रोजगार बहाली के लिए और अन्य मांगों को लेकर आन्दोलन शुरू किया है । कोरोना महामारी के निर्देशो के कारण अनिश्चितकालीन साइलो बंदी के कार्यक्रम को डायवर्ट करते हुए तथा कोरोना की महामारी की गाइडलाइन को फॉलो करते हुए मुंह पर मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर ग्राम झाबर के कॉलेज मैदान पर बैठकर शांतिपूर्ण एक दिवसी उपवास एवं धरना प्रदर्शन किया गया । 13 जनवरी से नागार्जुन कम्पनी के कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना और प्रदर्शन करने की घोषणा भी किया है । गौरतलब है कि पूर्व में साइलों के ठेका मजदूरों की बहाली के लिए 3 घंटे साइलो व सीएचपी को बंद किया गया था तथा एसईसीएल प्रबंधन ठेका कंपनी नागार्जुन के अधिकारी ऊर्जाधानी भूविस्थापित संगठन के पदाधिकारी और ठेका मजदूरों के साथ मांगों को लेकर 15 दिवस के भीतर में बहाली करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी और एसईसीएल प्रबंधन के मौजूदगी में एसईसीएल ठेका कंपनी नागार्जुन ने लिखित आश्वासन दिया गया था लेकिन कुछ ही मजदूरों की बहाली किया गया और बाकी मजदूरों को 15 दिवस के भीतर में बहाल कर दिया जाएगा कह के एसईसीएल प्रबंधन और ठेका कंपनी नागार्जुन ने लिखित आश्वासन में कही गई थी लेकिन मांगों को पूरा नहीं किया गया जिसे लेकर ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति संगठन ने ठेका मजदूरों के साथ एसईसीएल प्रबंधन और ठेका कंपनी नागार्जुन को ज्ञापन सौंपकर 11 जनवरी साइलो व सीएचपी को अनिश्चितकालीन बंदी आंदोलन करने का आह्वान किया था संगठन के दीपका कार्यवाहक अध्यक्ष प्रकाश कोर्राम ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में घोषित आंदोलन के तहत आज एसईसीएल दीपका के साइलो व सीएचपी अनिश्चितकालीन बंदी आंदोलन को कोरोना महामारी की गाइडलाइन को फॉलो करते हुए मुंह पर मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर कार्यक्रम का आयोजन को 1 दिन का शांतिपूर्ण उपवास करते हुए ठेका मजदूरों की बहाली और अन्य मांगो की मांग करने लगे जिसमें सैकड़ों ठेका मजदूर और उनके परिवारों ने आंदोलन में शामिल होकर आज के 1 दिन उपवास आंदोलन को सफल बनाएं और एसईसीएल प्रबंधन एवं ठेका कंपनी नागार्जुन के अधिकारी को 1 दिन का समय देते हुए ज्ञापन सुपुर्द किया गया और कहा गया है कि कल शाम 5 बजे तक संतोषजनक जवाब ठेका कंपनी नागार्जुन का नहीं आया तो 13 जनवरी से ठेका कंपनी नागार्जुन के ऑफिस के सामने टेंट पंडाल लगाकर और कोरोना महामारी की गाइडलाइन को फॉलो करते हुए अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल शुरू किया जाएगा । आंदोलन में प्रमुख रूप से कोरबा अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ठाकुर जिला मीडिया प्रभारी ललित महिलांगे भागीरथ यादव मुकेश यादव बसंत कुमार कंवर पवन यादव अर्जुन पोर्ते बसंत कश्यप राहुल जायसवाल अनसुइया राठौर रमेश कश्यप लक्ष्मी रामेश्वर विजय श्याम मनहरण पाटले बसंत चंद्राकर रामकुमार केवट रेशमी कश्यप रुकमणी पूनम कश्यप बुधवारा बाई रामेश्वरी बाई धरम कुंवर रोहित कश्यप अर्जुन सिंह पोर्ते गोविंद राज रिंकू राज गणेश उइके सुकलाल सिंह करन सिंह पोर्ते एवं समस्त सैकड़ों ठेका मजदूर उपस्थित थे ।