किसानों की आंदोलन पर वन मंत्री ने कही ये बात,जाने पूरी खबर
रायपुर। नवा रायपुर में किसानों के लंबे समय से चल रहे आंदोलन पर प्रदेश के वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा है कि राज्य सरकार ने अब तक 6 मांग पूरी कर दी हैं। उन्होंने बताया कि किसानों को आवासीय पट्टा दिया जाएगा, जो किसान जहां बसा है वहीं पर पट्टा दिया जाएगा। 12 सौ से 25 सौ वर्गफीट तक आवासीय पट्टा दिया जाएगा। 15 हजार वार्षिक राशि दी जाएगी। 285 प्रकरण जिसमें ऑडिट आपत्तियां थीं, उनका निराकरण किया जाएगा। प्रभावित परिवारों के 60 प्रतिशत लोगों को रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन छह मांगों के अलावा शेष मांगों पर हाईकोर्ट का फैसला के बाद पूरा किया जाएगा।अकबर ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि, किसान हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार करें और अपना आंदोलन समाप्त करें।