नौकरी का झांसा देकर बेरोजगारों से लाखों की ठगी करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
रायपुर। सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेरोजगारों से लाखों की ठगी करने वाले को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार ठग का परिचय गोबरा नवापारा निवासी सिद्धार्थ बंगानी 31 वर्ष के रूप में दी है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित तारकेश्वर कुमार साहू ने गोबरा नवापारा थाने में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़ित ने एमबीए और पीजीडीसीए की पढाई की थी और वह साल 2010 से 2017 तक पुणे में प्राईवेट नौकरी में था। इस बीच तबियत खराब होने से वह वापस लौट आया और तब से बेरोजगार था। इसी दौरान उसका संपर्क सिद्धार्थ बंगानी से हुआ, जिसने अपनी पहुंच बड़े धिकारियों से होना और मंत्रालय में डाटा इन्ट्री ऑपरेटर के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर पीड़ित से अलग – अलग किश्तों में कुल 20 लाख की ठगी की। आरोपी ने न तो नौकरी लगवाई और न ही पैसे वापस किये। बंगानी ने ऐसे ही एक और पीड़ित अनुराग दास नामक व्यक्ति को भी नौकरी लगाने का झांसा देकर उससे भी 2,01,000 रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर आरोपी ने साहू को नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख की ठगी करने के साथ ही अन्य लोगों को भी नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करना कबूल कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया उसने पीड़ित को फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया था।