गंगा दशहरा 9 जून को होगी त्रिवेणी महाआरती राजिम 5 जून।गंगा दशहरा के पावन अवसर पर त्रिवेणी गंगा महाआरती विप्र समिति
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम। दिन गुरुवार को गंगा महानदी आरती स्थल में भव्य महाआरती एवं गंगा पूजन किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष पं. राम शर्मा ने बताया कि प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां महानदी के पावन तट पर संध्या कालीन बेला में विप्र समिति के सदस्यों एवं स्थानीय ब्राह्मणों द्वारा भाव पूरित दिव्य महा आरती की जाएगी। आरती संचालक डॉ. संतोष शर्मा कुंभज ने मां गंगा की महिमा का बखान करते हुए कहा कि ज्येष्ठ शुक्ल दशमी के दिन ही मां गंगा स्वर्ग से धरती पर अवतरित हुई थी, तभी से गंगा अवतरण के इस महापर्व को गंगा दशहरा के रूप में मनाया जाता है। समिति के संरक्षक पंडित अर्जुन नयन तिवारी , विजय शर्मा ,. पुरुषोत्तम मिश्रा, मदन मोहन, पदुम पांडेय, सूरज शर्मा, भूपेंद्र पांडे, संस्कार मिश्रा, आदित्य मिश्रा आदि ने समस्त जनता जनार्दन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से 9 जून को गंगा महाआरती में शामिल होने की सादर अपील की है।