केन्द्रीय समिति की बैठक 29 जनवरी को राजिम में
राजिम । राजिम माघी पुन्नी मेला 2022 के आयोजन हेतु धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में केन्द्रीय समिति की बैठक 29 जनवरी शनिवार को राजिम के मंगल भवन में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया है। कलेक्टर एवं सह-अध्यक्ष राजिम माघी पुन्नी मेला स्थानीय समिति नम्रता गांधी ने सर्व विभाग प्रमुखों को राजिम मेला से संबंधित जानकारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिये है। ज्ञात है कि पुन्नी मेला प्रतिवर्ष माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक आयोजित किया जाता है। इस वर्ष 16 फरवरी से 01 मार्च तक मेला का आयोजन होगा।