श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में स्थापना दिवस मनाया गया
कोरबा । 24 सितंबर को श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में रा. से.यों. दिवस मनाया गया जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया गया| छात्राओं द्वारा लक्ष्यगीत गाकर, रा. से. यो. के प्रतीक पुरुष स्वामी विवेकानंद के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन किया गया| कार्यक्रम में यातायात प्रभारी भानुप्रताप,कांस्टेबल टिकेश्वर साहू, तिरेन्द्र सोनी उपस्थित हुए| महाविद्यालय की छात्राओं को यातायात के बारे में जानकारी दिया जैसे जेब्रा क्रॉसिंग, लाल पीली, हरि बत्ती का उपयोग करना चाहिए ,ओवरटेक ना करें, मोबाइल पर बात ना करें, लाइसेंस बनवाए, एवं छात्राओं द्वारा कोरोना महामारी के बारे में एवं वैक्सीन लगाने के लिए नुक्कड़ नाटक द्वारा जागरूक किया, पोषण माह के अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव में छात्राओं ने रंगोली बनाकर छात्राओं को संदेश दिया कि आजादी की लड़ाई में जिन्होंने भी सहयोग किया है उन्हें याद किया | प्रश्न मंच का आयोजन कर यातायात प्रभारी द्वारा छात्राओं को हेलमेट प्रदान किया गया रा.से.यों. के छात्राओं द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ स्थापना दिवस मनाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वाय. के. सिंह ने छात्राओं को अनुशासन में रहने और अपने व्यक्तित्व को पहचानने और श्रम का सम्मान करने की बात कही|कार्यक्रम का संचालन _कार्यक्रम अधिकारी गौरी वानखेड़े ने किया।
“बी एन यादव की रिपोर्ट”