ब्रॉउन शुगर और नशीली टैबलेट के साथ चार आरोपी गिरफ्तार,लाखों का माल जब्त
रायपुर। रायपुर में नवगठित नारकोटिक्स टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसका खुलासा आईजी आनंद छाबड़ा ने किया है। आरोपी ब्रॉउन शुगर और नशीली टैबलेट के साथ गिरफ्तार हुए है। जिसमें से 2 ओडिसा के और 2 छत्तीसगढ़ के आरोपी है। साथ ही 25 ग्राम ब्रॉउन शुगर भी बरामद किया गया है। लाखों रुपये का नशीली टेबलेट,गांजा,अफीम,चरस बरामद किया गया है। आरोपी रायपुर में खपाने के फिराक में थे। आरोपियों के कब्जे से 15 किलो गांजा भी बरामद किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम—
- तौकीर अहमद उर्फ बबलू पिता हफीज अहमद 30 वर्ष निवासी बजरंग बली मंदिर रोड गोपाला जनरल स्टोर के पास राजातालाब थाना सिविल लाईन रायपुर।
- शेख महबूब पिता शेख अमीर 28 वर्ष निवासी पठानगली जैपुर हैदराबाद लाईन थाना जैपुर जिला कोरापुट उड़ीसा।
- रवि नारायण दीप पिता गोपाल दीप 30 साल निवासी ग्राम पाइक माल जामशेक जिला बरगड़ उड़ीसा। गिरफ्तार आरोपी (थाना मंदिर हसौद के प्रकरण में )
- महेन्द्र पटेल पिता संत लाल पटेल उम्र 40 साल निवासी खुर्सीपार बसना थाना बसना जिला महासमुंद।