गांजा तस्करी करते एक अंतरराज्यीय तस्कर सहित चार गिरफ्तार,10 किलो ग्राम गांजा एवं 2 बाइक जब्त

Spread the love

महासमुंद । महासमुंद पुलिस ने गांजा तस्करी की सूचना पर बसना थाना क्षेत्र में उड़ीसा की ओर से गांजा लेकर आ रहे दो मोटरसाइकिल में सवार चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 किलो मादक पदार्थ गांजा एवं अन्य सामान व्यक्त किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बसना थाना पुलिस 2 अगस्त को उड़ीसा की ओर से गांजा तस्करी कर दो बाइक में बसना होकर जाने की सूचना मिली जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने ग्राम बरौली से खुर्सीपार मार्ग पर एक स्कूटी एवं मोटरसाइकिल में आ रहे 4 लोगों को घेराबंदी कर पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एक प्लास्टिक की बोरी में रख 10 किलो गांजा बरामद हुआ जिसकी अनुमानित कीमत₹200000 बताई जा रही है। आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम टीकाराम कुर्रे 24 वर्ष पिता नयन दास कुर्रे निवासी वार्ड नंबर 15 तिल्दा नेवरा छत्तीसगढ़ तथा नरेश वर्मा 19 वर्ष पिता इतवारी वर्मा वार्ड 15 तिल्दा नेवरा एवं गुलाब अंसारी 38 वर्ष पिता ईशान शादी वार्ड 17 तिल्दा नेवरा रायपुर व संतराम यादव 40 वर्ष पिता जालंधर यादव निवासी भैसा दरहा बारागढ़ उड़ीसा झारबंध का रहने वाला है। आरोपियों के कब्जे से एक मेट्रो स्कूटी क्रमांक सीजी 06 क्यू 0 295 एवं एक स्प्लेंडर प्लस क्रमांक सीजी 04 एनएच 7396 तथा 3000 नकदी रुपए एवं मोबाइल जब्त किया है। आरोपियों के पास से कुल जुमला 275800 रुपए के सामान जब्त किया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा बी के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.