The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

कांग्रेस के चार साल भय, आतंक, भ्र्ष्टाचार के पर्याय – संदीप शर्मा

Spread the love

”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम।
कांग्रेस मतलब करप्शन, कांग्रेस मतलब, कमीशनखोरी, कांग्रेस मतलब कालाबाजारी के उक्ति को चरितार्थ कर रही है भुपेश सरकार। भुपेश सरकार के चार साल में छत्तीसगढ़ में गुंडाराज, माफियाराज, अपराध बढ़े हैं। उक्त बात स्थानीय पत्रकारों से चर्चा करते हुए भाजपा प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कही।
श्री शर्मा ने कांग्रेस की भुपेश सरकार के चार साल पूरा होने पर कहा कि सरकार की चलाचली की बेला आ गयी है। पूरे देश में सर्वाधिक भ्रष्ट सरकार के रूप में स्थापित इस सरकार में सिर्फ भृष्टाचारियों औऱ अपराधियों को संरक्षण मिला है। मुख्यमंत्री के करीबी अधिकारियों से 152 करोड़ की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है, अधिकारियों के घर से बेहिसाब धन रुपया बरामद किए गए हैं परिणाम स्वरूप मुख्यमंत्री के चहेते अधिकारी जेल की हवा खा रहे हैं।
इस सरकार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिन दहाड़े न्यायधानी में कांग्रेस के नेता को गोली से भुन दिया गया। चाकू बाजी के चलते रायपुर अब चाकुपुर हो गया है, खनिज माफिया खुले आम राज्य को लूट रहे हैं।
प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने आगे बताया कि पिछले चार साल में 6 हजार से अधिक अनाचार की घटनाएं हुई है जो महिलाओं पर बढ़ते अपराध के प्रमाण हैं, हत्या,लूट , डकैती, चोरी तो आम बात है, पुलिस बल तो ईडी को रोकने और नेताओं के तीमारदारी में लगे है जिसके परिणामस्वरूप राज्य में अपराध के ग्राफ बढ़े हैं, पूरे देश दुष्कर्म के मामले में राज्य 6 वें, फिरौती में 4 थे, आत्महत्या में दूसरे, हत्या में तीसरे, और डकैती में पाँचवे स्थान अर्जित कर बिहार को पछाड़ रहा है। ऑनलाइन ठगी , कोयला वसूली, महादेव सट्टा एप जिसकी जन्मभूमि दुर्ग है। गांजा की तस्करी,नशीली गोली, शराब तस्करी, शराब दुकान से कांग्रेसियों की वसूली, चरम सीमा में है। रोड सेफ्टी का तो बुरा हाल है सड़क दुर्घटना में चार साल में 37900 मौतें, 14900 घायल हुए है।
श्री शर्मा ने भुपेश सरकार की नाकामीयों पर चर्चा करते हुए आगे कहा कि चिटफंड कम्पनी मामले में स्थानीय युवाओं पर दर्ज प्रकरण की वापसी का वादा करने वाली सरकार ने एक भी प्रकरण वापस नही लिया, पूरा घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा साबित हुआ, शराब बंदी, फ़ूडप्रोसेसिंग, वृद्धा पेंशन, दो साल का बकाया बोनस, गरीबो को घर और बड़ी, बेरोजगारी भत्ता सब बेमानी साबित हुए।
केंद्र की योजनाओं से गरीबों को वंचित रखा गया, 16 लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास वापस कर दिए गए तथा 24 लाख परिवार को केंद्र सरकार की नल जल योजना का लाभ अब तक नही दिया गया। 25 हजार बहनों से रेडी टू इट का काम छीन कर बेरोजगार कर दिया गया वहीं समूह की महिलाओं के लोन माफी का वादा को कूड़े के ढेर में डाल दिया गया। सदन के बाहर 5 लाख युवाओं को नौकरी का ढिंढोरा पीटने वाले भुपेश सदन में जवाब नही दे पाते और कहते हैं हमने मात्र 19 हजार नौकरी दिए है ,शराब बन्द करने वाली सरकार शराब की होम डिलीवरी कर रही है। किसानों में आत्महत्या बढ़ी है चार सालों में 800 किसान आत्म हत्या किया। राहुल गांधी ने 15 क्विंटल खरीदी के लिमिट को समाप्त करने का वादा किया था जिसे पूरा नही किया गया,किसानों को धान बेचने में, बारदाना संकट, रकबा कटौती, नमी बता कर धान वापसी, टोकन की समस्या से किसान हलकान हैं, केंद्र सरकार द्वारा समर्थन मूल्य में रिकार्ड खरीदी की जा रही है। धान के भुगतान में केंद्र सरकार ने 52 हजार करोड़ किसानों को दिए जबकि भुपेश सरकार मात्र 11 हजार करोड़ देकर वाहवाही लूटने का प्रयास कर रही है जो घोर निंदनीय है। भुपेश सरकार में राज्य की मालीहालत कंगाली पर है, राज्य को कर्ज के जंजाल में फँसाने का अपराधी है कांग्रेस की भुपेश सरकार।
प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कहा कि यह सरकार पूरी तरह फेल है, सरकारी भ्रष्टाचार के चलते बेरोजगार युवा, मजदूर किसान, महिलाएं, व्यापारी, वकील, डॉक्टर सब परेशान हैं, इस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है, 2023 के चुनाव में कांग्रस की भुपेश सरकार की बिदाई तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *