मोर आवास मोर अधिकार के तहत भाजपा ने चौबेबांधा में लगाई चौपाल
”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम ।भारतीय जनता पार्टी छग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हितग्राहियों के साथ खड़े होने के संकल्पों को लेकर आयोजित किए जा रहे प्रदेशव्यापी मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत भाजपा मंडल राजिम के अंतर्गत ग्राम चौबेबांधा (राजिम) में चौपाल लगाकर प्रतीक्षा सूची के हितग्राहियों का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम आवेदन फार्म भराया गया। मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष एवं महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि रिकेश साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री आवास योजना के वंचित हितग्राहियों के साथ खड़ी है। गरीबों के हित में भाजपा एक बड़ा आंदोलन खड़ा करने जा रही है जिसमें आवास योजना के प्रत्येक हितग्राहियों का सहयोग अपेक्षित है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत केंद्र की मोदी सरकार ने जो लक्ष्य छत्तीसगढ़ के लिए दिया था उसे प्रदेश सरकार पूरा करने में असमर्थ है। केंद्र सरकार ने पूरा पैसा हितग्राहियों के लिए जारी किया था लेकिन राज्य सरकार अपने हिस्से की राज्यांश राशि नहीं दे पा रही है और गरीबों का आवास छीनने का काम कर रही है। इस दौरान गांव के सरपंच दुलीचंद आण्डे, उप सरपंच धनेंद्र साहू,भाजपा नेता संतोष सोनकर, होरी लाल साहू,भाजयुमो कार्यकर्ता धर्मेंद्र साहू,डिगेश सिन्हा,नकछेड़ा साहू,अकालू सोनकर,चंद्रिका पाल, बीसहत राम साहू,पंचुराम पाल, इतवारी पटेल,उदय सिंह सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व आवास योजना के हितग्राही उपस्थित रहे।
पीएम आवास नाम सुनकर ग्रामीण होने लगे इकट्ठा
जैसे ही ग्रामीणों को पता चला की पीएम आवास के लिए प्रदेश सरकार के पास आवाज पहुंचाई जा रही है देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ लग गई और लोग अपनी आवाज पहुंचाने के लिए फार्म भरते रहे। महिलाएं की अच्छी खासी भीड़ लग गई। गरीब इतवारी पटेल ने बताया कि रहने के लिए आवाज नहीं होने के कारण बड़ी दिक्कत में दिन गुजर रही है। इस उम्र में भी यदि आवास नहीं मिला तो हमारा ठिकाना ही नहीं रहा भूपेश सरकार हम गरीबों की चिंता नहीं कर रही है। उन्होंने हाथ जोड़कर कहा कि मेरा आवास दिलवा दो। ऐसे ही अनेक उदाहरण देखने को मिला कुछ महिलाएं आवेदन लेकर सामने खड़ी थी और कह रही थी कि हमारा आवास दिलवा दो भैया, बरसात के दिनों में तो जीना दूभर हो जाता है। हल्की सी बरसात होगी तो छानी से पानी गिरता है कहीं पर हम सो नहीं पाते अलबत्ता घर में रखे हुए कपड़े भीग जाते हैं। यहां पहुंचने पर एक से बढ़कर एक उदाहरण देखने को मिला। उल्लेखनीय है कि भाजपा के इस अभियान पर ग्रामीण बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए दिखे।