The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

कल से 17 जनवरी तक थम जाएंगे 19 ट्रेनों के पहिए, या​त्रियों की बढ़ी परेशानी

Spread the love

“संजय चौबे की रिपोर्ट”

रायपुर । रेल मंडल के जैतहरी-छुलहा सेक्शन को तीसरी लाइन से जोड़ा जाएगा। अंधोसंरचना से जुड़े इस कार्य को 11 से 16 जनवरी तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान नौ से 17 जनवरी तक अलग- अलग तिथियों में 19 ट्रेनों के पहिए थमे रहेंगे। इससे यात्रियों को परेशानियां होंगी। रेलवे का मानना है कि जैसे ही यह काम पूरा हो जाएगा ट्रेनों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आएगी। इसका सीधा लाभ यात्रियों को मिलेगा। हालांकि यात्रियों की सुनें तो उनका कहना है कि अंधोसंरचना से जुड़े कार्यों रेलवे एक साथ ही करती है। इसके चलते यात्रियों को चौतरफा परेशानी होती है। क्रमश: कार्य करने से कुछ रेलमार्ग पर ट्रेनें तो चलेंगी और आसानी से गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।
कौन से ट्रेन कब रहेंगी रद्द :
12 जनवरी 22169 रानी कमलापति – सांतरागाछी एक्सप्रेस ,13 जनवरी, 22170 सांतरागाछी – रानी कमलापति एक्सप्रेस 15 जनवरी,20971 उदयपुर – शालीमार एक्सप्रेस,16 जनवरी 20972 शालीमार – उदयपुर एक्सप्रेस ,11 जनवरी से 16 जनवरी 18236 बिलासपुर – भोपाल एक्सप्रेस,10 जनवरी से 15 जनवरी 18235 भोपाल – बिलासपुर एक्सप्रेस,11 व 16 जनवरी, 18203 दुर्ग- कानपुर एक्सप्रेस,12 व 17 जनवरी 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस,13 जनवरी 22909 वलसाड – पुरी एक्सप्रेस
16 जनवरी,22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस,11 व 14 जनवरी, 22867 दुर्ग – निजामुद्दीन एक्सप्रेस 12 व 15 जनवरी ,22868 निजामुद्दीन – दुर्ग एक्सप्रेस
12 व 14 जनवरी 18201 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस,14 व 16 ,जनवरी 18202 नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस,09 व 16 जनवरी 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस
12 व 19 जनवरी ,20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस 11 से 16 जनवरी,18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 10 से 15 जनवरी ,18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस
11 से 16 जनवरी, 08740/08739 बिलासपुर – शहडोल मेमू स्पेशल रेल प्रशासन ने थोक में ट्रेनों के परिचालन रद करने की घोषणा तो कर दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *