हरेली त्यौहार पर विद्यालय में गेड़ी दौड़,कुर्सी दौड़ एवं सोलो सायकिल रेस का हुआ आयोजन
”दीपक साहू की रिपोर्ट”
कुरूद। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगदेही में “खेलगढिया” के तहत हरेली तिहार 2022 का शासन के निर्देशानुसार विशेष आयोजन किया गया।जिसके तहत विद्यालय में गेड़ी दौड़,कुर्सी दौड़ एवं सोलो सायकिल रेस का आयोजन बालक एवं बालिका दोनों वर्ग में हुआ।प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर ग्राम पंचायत बगदेही के सरपंच श्री रामचन्द्र साहू ने हरेली त्यौहार के महत्व पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम का संचालन सोनजीत निषाद सर व्यायाम शिक्षक ने किया।
अंत मे विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों के सहयोग से वृक्षारोपण किया गया।इस अवसर पर नागेश्वर साहू व्याख्याता,शाला विकास समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यगण,ग्राम के जनप्रतिनिधि एवं छात्र संघ के पदाधिकारी और छात्र छात्राएं उपस्थित थे।