The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

कांग्रेस के ये चार वर्ष बदहाली के है न कि गौरव दिवस मनाने के-रंजना साहू

Spread the love

”नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर।
धमतरी की भाजपा विधायक रंजना साहू ने आज भाजपा प्रदेश मंत्री महेश जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष शालिनी राजपूत की उपस्थिति में भाजपा कार्यलय कमल सदन कांकेर में कांग्रेस के भ्रष्ट चार साल को लेकर प्रेसवार्ता को संबोधित की । उन्होने प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि चार वर्ष के शासनकाल में छ.ग. की कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार के शीर्ष पर पहूंच गई है। स्वंय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भ्रष्टाचारियों के वकील बनकर केन्द्रीय एजेंसियों को धमका रहे हैं। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि सत्ता में 4 वर्ष पूरे होने पर सरकार गौरव दिवस मना रही है। उन्होने सरकार से सवाल पूछते कहा कि कांग्रेंस के सत्ता के 4 वर्ष में छ.ग. जंगलराज में बदल गया है, विभिन्न प्रकार के माफिया, गुण्डा, अपराधरी बेखौफ होकर अपराध को अंजाम दे रहै फिर कौन सा गौरव दिवस ये सरकार मना रही है। ये 4 वर्ष गौरव के नही बल्कि आतंक के है। राज्य में कोई भी सुरक्षित नही है । महिलाओं के प्रति अत्याचार में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। कांग्रेस सरकार मेें 6000 से ज्यादा महिलायें अनाचार का शिकार हुई है । ये सरकार कर्ज लेकर घी पीने वाला काम रही है। 4 वर्ष के कार्यकाल में भूपेश बघेल सरकार अभी तक 600000 करोड़ का कर्ज ले चुकी है जबकि भाजपा ने अपने 15 वर्ष के कार्यकाल में मात्र 32000 करोड़ का कर्ज लिया था। भूपेश बघेल सरकार ने प्रदेश के सभी वर्ग को ठगने का काम किया है। महिला समूहों से रेडी टू ईट का काम छिन कर ठेकेदारों के हवाले कर दिया गया। बेराजगारो को बेरोजगारी भत्ता नही दिया। किसानों का 2 साल का बोनस अभी तक नही दिया। धान खरीदी में किसानों को बारदाने के लिए तरसाया। प्रदेश के अजजा, अजा, पिछड़े वर्ग सहित सामान्य वर्ग को भी आरक्षण के नाम पर आपस में उलझा दिया है। जब ये सरकार हाईकोर्ट में 58 प्रतिशत आरक्षण का बचाव नही कर पाई फिर 76 प्रतिशत आरक्षण को कैसे लागू कर पायेगी। प्रदेश सटटेबाजी का गढ़ बन गया है और लोग इन सटटेबाजों के गिरोह में फंसकर असमय आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे है । उन्होने कहा कि अभी हाल ही में महादेव एप के माध्यम से सटटेबाजी करने वालो के रैकेट का भण्डाफोड़ हुआ है। कुछ दिनों पूर्व इसी महादेव एप से जुड़ने हेतु राजधानी में बड़े-बड़े होर्डिंग भी लगे थे । क्या सरकार के सरंक्षण के बिना कोई सटटेबाजी का खुलेआम विज्ञापन कर सकता है? श्रीमती साहू ने कहा कि कांग्रेस के ये चार वर्ष बदहाली के है न कि गौरव दिवस मनाने के।
भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया ने कहा कि प्रदेश में प्रतिदिन चाकूबाजी, मर्डर, दुष्कर्म की घटनायें हो रही है। गांजा, अफीम, शराब, ब्राउन शुगर की तस्करी बढ़ गई है । रायपुर में अंडरवर्ल्ड गैंग के शूटर मिल रहे है । प्रदेश में खुलेआम इनकी ही पार्टी के नेता को दिनदहाड़े गोली मारी जा रही है। प्रदेश में पुलिसिंग की क्या स्थिति है दिन में हो रहे गोलीबारी की घटना से पता चलता है।
श्रीमती साहू व श्री लाटिया ने सरकार से सवाल किया कि राज्य की कांग्रेस सरकार ये बताये कि इन 4 वर्षो में प्रदेश में कितने नये उद्योग धंधे लगे? नई सड़के, नये स्कूल, कालेज, नए आडिटोरियम, स्टेडियम, लाइब्रेरी क्यों नही बने ?
कांग्रेस सरकार किस चीज का गौरव दिवस मना रही है ? कर्जा लेने का, आरक्षण नही देने का, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता न देने का गौरव दिवस। प्रदेश के गरीब लोगों का प्रधानमंत्री आवास छिनने का गौरव दिवस। नल जल योजना की विफलता का गौरव दिवस । प्रधानमंत्री अन्न योजना में गरीबों के हक के अनाज में डाका डालने का गौरव दिवस। काननू व्यवस्था बदहाल होने का, अवैध वसुली का, माफियाराज का गौरव दिवस । आखिर किस बात का गौरव दिवस कांग्रेस जनता को बताये।
इस प्रेसवार्ता में पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले, निपेन्द्र पटेल, दीपक खटवानी, प्रकाश जोतवांनी, विजय मण्डावी, गिरधर यादव, राजेन्द्र गौर, मनोज मण्डावी, रवि सिन्हा, नीलू तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *