The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

खुशखबरी : किसानों के खाते में जल्द ही जमा हो सकते है 2000 की जगह 4000 हजार रुपए

Spread the love

रायपुर। यदि आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं तो यह जानकर आपको बेहद खुशी होगी कि 10वीं किस्त में लाभार्थी किसानों को 2000 की जगह 4000 रुपए मिल सकते हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत मिलने वाली इस योजना में मोदी सरकार बदलाव करने जा रही है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही किसानों के खाते में 4000 रुपए जमा होंगे। बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सालाना 6000 रुपए किसानों के खाते में जमा करती है। संभावना जताई जा रही है कि सरकार 6000 की राशि को बढ़ाकर 12000 रुपए कर सकती है। वहीं इस योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनके नाम पर खेत होगा। यानी कि पहले की तरह पुश्तैनी जमीन में हिस्सेदारी रखने वालों को अब इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। अगर आपके नाम पर भी खेत है तो तुरंत ये काम कर लें, वरना आपकी अगली किस्त अटक सकती है। इसके अलावा कोई इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करता है तो उसे पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *