धर्मांतरण के विरोध में राज्यपाल अनुसुइया उइके ने सीएम को लिखा पत्र
रायपुर। राजधानी रायपुर में धर्मांतरण के बाद मचे हंगामे को लेकर राज्यपाल अनुसूइया उइके ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक पत्र लिखा है। पत्र में राज्यपाल ने कहा है कि जबरन धर्मांतरण की शिकायतों पर कानूनी कार्रवाई होनी ही चाहिए। शासन और मुख्यमंत्री को इन मामलों में उचित कदम उठाना चाहिए। राज्यपाल ने जबरन धर्मांतरण को कानूनन अपराध कहा है। राज्यपाल ने कहा, धर्मांतरण पर पहले ही कानून बना है। कोई भी व्यक्ति किसी का जबरन धर्मांतरण नहीं करा सकता। अगर इस तरह की कोई शिकायत आती है, कि कोई जबरन, प्रलोभन या लालच देकर धर्मांतरण करवा रहा है तो निश्चित रूप से उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। समय-समय पर मुझे ज्ञापन मिले हैं। सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मिले और मुझसे कार्रवाई की मांग की। मैंने प्रशासन-शासन का ध्यान आकर्षित किया है। ऐसे तत्व जिनकी हमें प्रूफ के साथ शिकायत मिलती है तो उन पर उचित कदम उठाएं।