जीपी सिंह के साथ उनके माता-पिता,पत्नी और सहयोगी को एसीबी ने बनाया आरोपित, न्यायालय में सात अप्रैल को पेश होने का दिया आदेश
रायपुर। राजद्रोह और आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित एडीपी जीपी सिंह के साथ उनके माता-पिता, पत्नी और एक सहयोगी को भी आरोपित बनाया गया है। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने इस मामले में मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायालय में करीब 12 हजार पन्नों का चालान पेश किया। न्यायालय ने जमानती वारंट जारी कर सभी को सात अप्रैल को पेश होने का आदेश दिया है।एसीबी ने प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायिक मजिस्ट्रेट लीना अग्रवाल के समक्ष पेश चालान में जीपी सिंह, उनकी पत्नी मनप्रीत कौर, मां सुरिंदर और पिता परमजीत सिंह को भी आय से अधिक संपत्ति मामले में आरोपित बनाया है। चालान में जीपी सिंह और उनके स्वजनों की संपत्ति का विवरण देते हुए उनके द्वारा पत्नी और माता-पिता के नाम से खरीदी गई संपत्तियों के बारे में भी जानकारी दी गई है। यह भी बताया गया इन संपत्तियों की खरीदी में आय का स्रोत नहीं बताया गया है। इसके अलावा करोड़ों रुपये की अलग-अलग बीमा पालिसी और कई जगह पर पैसे लगाए गए हैं।