गोकुलधाम कॉलोनी में नव निर्मित मन्दिर में भव्य भगवान शिव व मारुतिनंदन प्राण प्रतिष्ठा 23 को
कवर्धा। गोकुलधाम कालोनी गली नम्बर 01 में नव निर्मित मारुतिनंदन बजरंगबली व भगवान शिव जी की मूर्ति का भव्य प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन दिन गुरुवार 24 अगस्त को किया जा रहा है। मन्दिर समिति के दारा चन्द्रवनशी, दिवाकर शर्मा, शिवेश दुबे ने बताया की मोहल्ले वासियों की सहयोग से द्वारा भव्य बजरंगबली व शिव मंदिर का निर्माण किया गया है। जिसका प्राण प्रतिष्ठा गुरुवार को विधि विधान से किया जाएगा। इस भव्य पूजा अर्चना में वार्डवासी व शहर के श्रद्धालुओ को आमंत्रित किया गया है। दोपहर 12 बजे से स्थापना पूजन प्रारंभ होगा। पूजा व स्थापना के बाद महाप्रसाद वितरण किया जाएगा। इस प्राण प्रतिष्ठा में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं आमंत्रित है।