The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

एक दिवसीय व्याख्यान एवं पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन

Spread the love

महराजा अग्रसेन इंटरनेशनल काॅलेज (मैक), रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य की रजत जयंती (25वीं वर्षगांठ) के उपलक्ष्य में एक दिवसीय व्याख्यान एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्म श्री अनुज शर्मा विधायक (धरसीवा, विधानसभा क्षेत्र) रहे। इस आयोजन का उद्देश्य राज्य की सामाजिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षिक उपलब्धियों का उत्सव मनाना और युवाओं को अपने राज्य की विरासत से जोड़ना रहा।


कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ। इसके उपरांत कॉलेज की प्राचार्य डॉ. जासमीन जोशी ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की 25 वर्षों की यात्रा न केवल विकास की कहानी है, बल्कि जनभागीदारी और सांस्कृतिक उत्थान का प्रतीक भी है। उन्होंने छात्रों को राज्य के प्रति जिम्मेदारी निभाने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।


कार्यक्रम का आरंभ सांस्कृतिक आयोजन के साथ हुआ जिसमें विद्यार्थियों द्वारा नृत्य, गीत-संगीत ने समा बांध लिया। मुख्य वक्ता के रूप में माननीय अनुज शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों, स्थानीय संसाधनों के सदुपयोग, और युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आने वाला समय युवाओं का है, और हमें गर्व है कि छत्तीसगढ़ जैसे समृद्ध राज्य में ऐसे प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं हैं, भारत की पहचान यहां कि संस्कृति से है, आप सभी देश के भविष्य है, देश को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी आप सभी की है। पूर्व चेयरमेन श्री राजेश अग्रवाल जी ने छत्तीसगढ़ संस्कृति, विकास और संभावनाएं जैसे विषयों पर प्रभावशाली विचार प्रस्तुत किए। सचिव श्रीमती सरिता अग्रवाल जी ने छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित शिक्षकगणों की रजत जयंती वर्ष की शुभकामनाएं दी। विगत दिवस महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था जिसमें मूर्तिकला, कहानी लेखन,चित्रकला प्रमुख था। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनेक विशिष्ट अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति ने समारोह को और भी गरिमामय बना दिया। यह कार्यक्रम काॅलेज के चेयरमेन श्री रमेश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं प्राचार्य डॉ. जासमीन जोशी, उप-प्राचार्य डॉ. श्वेता तिवारी, एडमिनिस्ट्रेटर सुश्री शिवांगी मिश्रा के निर्देशन में हुआ। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान द्वारा किया गया। आयोजन अत्यंत सफल, प्रेरणादायक और स्मरणीय रहा। इस आयोजन में सभी विभाग की विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *