महान साहित्यकार गजानन माधव मुक्तिबोध जयंती पर विशेष,जाने पूरी खबर
राजनांदगांव । तस्वीर में दिख रही ये आलिशान कोठियां किसी बिजनेसमैन का घर नही है, ये आलीशान भवन हमारे संस्कारधानी राजनादगांव स्थित “मुक्तिबोध स्मारक त्रिवेणी संग्राहलय” है। सालों तक यह जीर्ण-शीर्ण अवस्था में था परन्तु छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सार्थक प्रयासों से भवन का सौन्दर्यीकरण और जीर्णोद्धार पूर्ण हुआ है। आज राजनादगांव को कर्मभूमि के रूप में अपनाने वाले, आधुनिक हिंदी साहित्य के कवि,लेखक एवं महान साहित्यकार गजानन माधव मुक्तिबोध जी की जयंती है। मुक्तिबोध जी के स्मृति चिन्हों को सहेज कर भावी पीढ़ी को उनकी रचनाओं,कविताओं और लेखनी से परिचित कराने का शानदार काम छत्तीसगढ़ सरकार कर रही है। मुक्तिबोध की यादों को सहेजना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है, महान साहित्यकार गजानन माधव मुक्तिबोध जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन एवं जोहार , जय छत्तीसगढ़।