बड़ी खबर : गढ़चिरौली मुठभेड़ में 26 खूंखार नक्सली मारे गए,जाने पूरी खबर
रायपुर । महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हुए मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे गए हैं। इनमें नक्सलियों का कमांडर मिलिंद तेलतुम्बड़े का नाम भी शामिल होने की बात कही जा रही है। तेलतुम्बड़े पर 50 लाख रुपये का इनाम था। भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा के मामले में भी आरोपी बनाया था। अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार को नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन में मिलिंद तेलतुम्बड़े के साथ 4 टॉप नक्सली भी मारे गए हैं। इनके पास 5 एके-47 समेत कई हथियार और गोला-बारूद जमा किए गए हैं। इस ऑपरेशन के दौरान जिन नक्सलियों ने सरेंडर किया है, उन्होंने मिलिंद तेलतुम्बड़े के शव की शिनाख्त की है, लेकिन 100% पुष्टि के लिए डीएनए टेस्ट कराया जा रहा है। इसके लिए तेलतुम्बड़े के रिश्तेदार आनंद का ब्लड लिया गया है। मिलिंद तेलतुम्बड़े के कई नाम थे। वो दीपक, प्रवीण, अरुण और सुधीर के नाम से भी जाना जाता था। तेलतुम्बड़े की पहचान एक खूंखार और कुख्यात नक्सली के तौर पर थी। पुलिस ने उसके ऊपर 50 लाख रुपये का इनाम भी रखा था। भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में एनआईए ने तेलतुम्बड़े को आरोपी बनाया है और उसे फरार घोषित कर रखा है। मिलिंद तेलतुम्बड़े नई भर्तियों को वारदातों को अंजाम देने के लिए गुरिल्ला ट्रेनिंग देता था। 1 मई 2019 को गढ़चिरौली में हुए IED ब्लास्ट के पीछे भी तेलतुम्बड़े का ही हाथ माना जाता था। उसकी पत्नी एंजेला सोनटाक्के को 2011 में गिरफ्तार किया गया था। उसकी पत्नी भी कई अपराधों में शामिल रही है। गढ़चिरौली में हुए एनकाउंटर में मारे गए 26 नक्सलियों के शव आज एयरलिफ्ट कर हेडक्वार्टर लाया जाएगा। आज दोपहर को गढ़चिरौली के गार्जियन मिनिस्टर और शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे इस पूरे ऑपरेशन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

