राज्य परियोजना कार्यालय का अभिनव पहल – निषाद

Spread the love

राजिम । राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर छत्तीसगढ़ के अन्तर्गत प्रदेश के सभी सरकारी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में 1 से 15 सितंबर के बीच स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया गया था। इसी कड़ी में शासकीय प्राथमिक विद्यालय – पतोरा में भी विशेष स्वच्छता पखवाड़ा पिछले 15 दिनों तक अलग-अलग विषयों पर स्कूल स्तर पर आयोजित किया गया था। इसी कड़ी में स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए विद्यालय स्तर पर स्वच्छता विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजित किया गया जिसमें कक्षा तीसरी से पांचवीं तक के छात्र-छात्राओं ने काफी संख्या में भाग लेकर एक से बढ़कर एक स्वच्छता से संबंधित चित्र बनाकर दिखलाया जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र – छात्राओं को पुरस्कृत किया गया । विद्यालय के शिक्षक थानू राम निषाद ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों के अन्दर छुपी प्रतिभा उभर सामने आती हैं ऐसे आयोजन सतत रूप से होती रहनी चाहिए ।कोरोना काल के बाद इस तरह का यह पहला आयोजन है जब छात्र – छात्राएं स्कूल स्तर पर एक जगह शामिल होकर किसी प्रतियोगिता का हिस्सा बना । स्वच्छता को ध्यान में रखकर स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से समय – समय पर ऐसा आयोजन अपने आप में अभिनव पहल है ।इस तरह के आयोजन का होना एक सकारात्मक संदेश को जन्म देती है जो विद्यालय एवं गांव स्तर पर एक अलग संदेश पहुंचाने में मदद मिलती हैं। इस पूरे आयोजन में विद्यालय के प्रधानपाठक घनश्याम बघेल, शिक्षक जागेश्वर कंवर,परमेश्वर यादव , शाला प्रबंधन विकास समिति एवं रसोइयों का पूरा-पूरा सहयोग रहा।
“संतोष कुमार सोनकर की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published.