NH के अधिकारी जल्द सड़क मरम्मत कराए,नही तो होगा आंदोलन-समीर खान

जगदलपुर। जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पूरी तरह जर्जर हो गई हैं कई जगहों पर गड्ढे है।आज आप नेता समीर खान एवम आप पदाधिकारियों ने NH 30 के अधिकारियों से सड़क की मरम्मत , गाड़ी चलाने योग्य बनाने की मांग को लेकर मुलाकात कर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नाम ज्ञापन सौंपा , आप नेता समीर खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी की बस्तर के लोग लंबे समय से रायपुर से सुकमा सड़क को लेकर बहुत परेशान हैं बहुत ज्यादा गड्ढे होने के कारण आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं जगह जगह गड्ढे होने के कारण गावो में प्रदूषण धूल फैल रहा हैं लोगो का गाड़ी खराब हो रहा है लोग सड़क के नाम से बहुत सारा टैक्स दे ता हैं मगर बदले में सरकार लोगो अच्छा सड़क उपलब्ध नहीं करा पा रही ,बस्तर की जनता सड़क मार्ग के लिए बहुत परेशान हैं बस्तर में रायपुर के लिए रेल सुविधा नहीं होने के कारण NH 30 के सड़क में यात्रा करना पड़ता हैं लोगो को खराब सड़क में यात्रा मजबूरी वस करना पड़ रहा आज आप सुकमा से रायपुर के लिए सड़क मार्ग NH 30 पूरी तरह से छतिग्रष्ट जर्जर हो गया हैं लोगो को सफर करने में बहुत दिक्कत होता हैं पूर्व विधायक प्रत्याशी जगमोहन बघेल ने बताया की जब सड़क ही नही बना हैं तो जनता से टैक्स किस चीज को लेकर ले रहे हैं जब अच्छा सडक तभी टैक्स लेना चाहिए माननीय केंद्रीय मंत्री को जल्द से जल्द इस पर निर्देश जारी करना चाहिए तत्कालीन सड़क मरम्मत को लेकर काम करना चाहिए आज आम आदमी पार्टी ने बताया कि उनकी मांग जल्द पूरी नहीं होगी तो आगे चलकर आम आदमी पार्टी करमबद्ध तरीके से आंदोलन की रूप रेखा तयारी कर आंदोलन करेगी आज समीर खान के साथ ज्ञापन देने गए साथियों में पूर्व विधायक प्रत्याशी बस्तर जगमोहन बघेल ,युवा नेता मोहसिन खान , कुंदन निषाद ,तबरेज सिंह , दया कश्यप एवम पार्टी के कार्यकर्ता सामिल हुए।