जिला स्तरीय गायन प्रतियोगिता में गूंजेश्वरी सोनकर रही प्रथम
”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम । शहर के यादव धर्मशाला में नया सवेरा एक सांस्कृतिक पहल के तत्वाधान में आयोजित आजादी आंदोलन के क्रांतिकारियों की याद में गीत के माध्यम से समाज में उच्च सांस्कृतिक माहौल एवं उच्च नीति नैतिकता मूल्य बोध लाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय गायन प्रतियोगिता संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। ग्राम चौबेबांधा निवासी कक्षा दसवीं की छात्रा गुंजेश्वरी सोनकर ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत कर पूरे जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किए। इन्होंने देश के वीर शहीदों एवं क्रांतिकारियों के कृतित्व एवं उनके व्यक्तित्व को अपने गीत में स्थान देते हुए शानदार गीत की प्रस्तुति दी। उन्हें सुनकर देशभक्ति का माहौल बन गया। मंच से कार्यक्रम के अतिथियों के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर पुरस्कृत किया गया। इनके प्रथम आने पर पूरे जिला में खुशी का माहौल है। श्रीराम दरबार मानस मंडली के अध्यक्ष तथा कवि एवं साहित्यकार संतोष कुमार सोनकर मंडल, जिला रत्नांचल साहित्य परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र सुकुमार साहिर, नगर पंचायत के सभापति पुष्पा गोस्वामी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीकेश्वर ठाकुर, सीमा ठाकुर, नेहरू श्रीवास, प्रयाग साहित्य समिति के अध्यक्ष टीकमचंद सेन, श्रीराम संगीत कला केंद्र के आचार्य तुला राम साहू, लोक कलाकार संगठन जिला गरियाबंद के पूर्व सचिव दीपक श्रीवास इत्यादि ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।