आदतन अपराधी एवं रंगदारी में चर्चित युवा कांग्रेस नेता तौकीर खान को जिला बदर किया गया
कोरबा । जिले के आदतन एवं निगरानी सुधा बदमाशों पर जिला प्रशासन अब कठोर कार्यवाही करने के मूड में है कल दिनांक को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा कोरबा जिले के आदतन अपराधी एवं रंगदारी में चर्चित नाम युवा कांग्रेस नेता तौकीर खान अहमद को जिला बदर किया है । यह आदेश जिला कप्तान भोज राम पटेल के प्रतिवेदन पर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा किया गया है इस कार्यवाही की वजह जिले में कानून व्यवस्था शांतिपूर्ण बनाए रखना मानी जा रही है । सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जिले के और भी आदतन अपराधियों पर इस तरह की कार्यवाही की जा सकती है फिलहाल जिला बदर की कार्यवाही में अपराधी तौकीर अहमद को आदेश के 24 घंटे के अंदर कोरबा जिला एवं उसके समीपवर्ती जिले जसपुर ,सरगुजा, कोरिया, जांजगीर-चांपा रायगढ़ बिलासपुर गौरेला पेंड्रा मरवाही, जिला मुंगेली जिले के क्षेत्रों से 1 वर्ष तक बाहर रहने का आदेश है आदेश का पालन नहीं होने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
ये वही तौकीर अहमद युवा नेता हैं जो बालकों संयंत्र कार्यरत ठेका कंपनी वामन इंजीनियरिंग के प्रबंधक को धमकी के साथ रंगदारी टैक्स की मांग से चर्चित हुआ था।