धान खरीदी केंद्र विश्रामपुर में विधीवत पूजा अर्चना कर तौलाई का शुभारंभ किया गया
“शैलेश राजपूत की रिपोर्ट”
तिल्दा-नेवरा। राज्य सरकार के फ़रमान के अनुरूप विश्रामपुर धान उपार्जन केंद्र 1406 में जनप्रतिनिधियों एवं समिती के सदस्यों व कृषकों के मौजूदगी में कांटा तराजू बाट का विधीवत पूजा अर्चना कर धान तौलाई का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर समिती के अध्यक्ष अरविंद दास, जिला सहकारी केन्द्रीय प्रतिनिधि व भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री हेम सिंह चौहान , समिति के उपाध्यक्ष अघन बाई ,सुभाषिनी मसीह,इंदरमन साहू , नरेंद्र साहू, ग्राम पंचायत ठेकुना सरपंच जगदीश , राजकुमार कांठले, ग्राम पंचायत विश्रामपुर सरपंच सजल वाणी, समिति प्रबंधक सुरेश साहू, राजू निषाद , त्रिलोक कुर्रे, अश्रि्वनी यादव, मोहित ध्रुव, ईश्वर साहू, रवि साहू, के साथ ग्राम लिमतरा के कृषकों के आलावा क्षेत्रिय ग्राम ठेकुना,हुल संजारी, नवागांव,बम्मनीडीह, मराकोना, गणेशपुर, विश्रामपुर पुर तरपोगा के कृषकगण मौजूद थे । समिति के अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधियों ने किसान बंधुओं से धान खरीदी में सहयोग की अपेक्षा करते हुए शुभकामनाएं दी हैं ।