शराब के नशे में धुत्त मिला प्रधान पाठक,बच्चों ने कहा आय दिन होती है मुर्गा पार्टी
कोरबा। विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा से एक मामला सामने आया है। जहाँ सरकारी स्कूल का प्रधान पाठक शराब के नशे में इस कदर चूर है कि उसने शराब के नशे में लघुशंका तक कर डाली है और न ही वह ठीक तरह से उठ पा रहा है।उन अभिवभावको को सकते में ला दिया है जो अपने बच्चो को ऐसे शिक्षको के हवाले कर उनके उज्ज्वल भविष्य को सवारने के सपने देख रहे हैं।अपने आप मे शर्मसार कर देने वाला यह वाक्या सरकारी स्कूलों की लचर व्यवस्थाओं पर बड़ा सवाल है।
ब्लाक पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत कारिमाटी में स्थित प्राथमिक शाला कारिमाटी मे जब जनपद सदस्य प्रताप सिंह मरावी बतौर निरीक्षण हेतु पहुँचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई,यहाँ पदस्थ प्रधान पाठक रामनारायण शराब के नशे में धुत होकर जमीन पर मदहोश पड़ा हुआ था।स्कूल में प्रधान पाठक की दशा देख जनपद सदस्य ने बच्चो से चर्चा की तथा प्रधान पाठक से चर्चा करनी चाही पर वे कुछ बोल पाने की स्थिति में नही थे उन पर शराब का ऐसा नशा था कि उन्होंने पेंट में लघुशंका तक कर डाली थी।
शिक्षा के मंदिर में ऐसा कृत्य करते हैं तो वे शिक्षक बच्चों को क्या शिक्षा दे पाएंगे।अधिकारियों को ऐसे शिक्षकों के ऊपर कडी से कडी कार्रवाई करना चाहिए।
“बी एन यादव की रिपोर्ट”