छात्रा की पीटाई करने वाला हेड मास्टर निलंबित
गरियाबंद। छुरा ब्लॉक के कनसिंघी प्राथमिक स्कूल में प्रधान पाठक ने एक छात्रा की बेरहमी से पिटाई कर दी। जिसकी गलती सिर्फ इतनी सी थी कि वह क्लास में बैठकर खिड़की से बाहर हेलीकाप्टर देख रही थी। हेड मास्टर ने मामूली सी बात पर उस छात्रा को इतना पीटा कि उसके हाथ में फ्रैक्चर आ गया। इस बात की शिकायत मिलते ही डीईओ ने प्रधान पाठक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।