हाईवे पेट्रोलिंग के द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की गई मदद
धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा के नेतृत्व में जिले में संचालित हाईवे पेट्रोलिंग के द्वारा निरंतर अपने बीट में भ्रमण कर यातायात व्यवस्था बनाने के साथ ही आमजनों को यातायात नियमो के पालन करने एवं यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है एंव सड़क दुर्घटना घटित होने की सुचना पर कम समय में पुहँचकर त्वरित घायलों को प्राथमिक उपचार देने के साथ ही बेहतर उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
इसी तारतम्य में आज 10 मार्च को 15:10 बजे शासकीय मोबाइल से सूचना मिला की कुकरेल से पहले धमतरी रोड में मोटरसाइकिल एक्सीडेंट हो गया है,जिसको जाकर देखने पर मोटरसाइकिल पैशन सीजी 05 2802 में सवार गोकर्ण मरकाम एवं उसके साथ राकेश नेताम ग्राम जवरगांव स्वयं के मोटरसाइकिल से अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर गिरने पर घायल हुए जिसे तत्काल पहुंचकर 108 वाहन के माध्यम से उपचार हेतु जिला अस्पताल धमतरी भेजा गया, जिसकी जानकारी कंट्रोल रूम धमतरी के माध्यम से उनके परिजनों को मोबाइल से जानकारी दी गई। हाईवे पेट्रोलिंग द्वारा अल्पमत में समय पर पहुच कर दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद कर रहे है जिससे दुर्घटना मृत्यु में कमी लाने का प्रयास किया जा रहा है । जिला पुलिस बल धमतरी आम नागरिको से अपील करती है कि वाहन चलाने के दौरान हेलमेट सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य उपयोग करे जिससे सड़क दुर्घटना होने पर गंभीर चोटो से बची जा सके। आम जनों से अपील की जाती है कि दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद कर पुलिस को 100 नंबर एंव 108 नंबर डायल कर अवश्य सूचना देवें।