The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

दिव्यांग संघ के दीपावली मिलन पर हास्य व्यंग्य कविताओं ने जमाया रंगधर्म से अनुशासन आती है: चंद्रशेखर साहू गौ माता को खिचड़ी खिलाया तथा राउत नाचा पर खूब झूमे

Spread the love

“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम। उज्जवल दिव्यांग कल्याण संघ जिला गरियाबंद के तत्वाधान में देवगांव में दीपावली मिलन एवं हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें हास्य व्यंग्य के तीर गुदगुदाते रहे तो वही कार्यक्रम की शुरुआत गौ माता की पूजा अर्चना के साथ ही खिचड़ी खिलाया गया उसके बाद खिचड़ी प्रसाद को बांटा गया तथा राउत नाचा में दोहा बोलकर खूब नृत्य किया गया। इसे देखने के लिए पूरे ग्रामवासी एक मंच पर एकत्रित हो गए थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू अपने उद्बोधन पर कहा कि माता के अलग-अलग रूप होते हैं जन्म देने पर उसे बूढ़ी माई की संज्ञा देते हैं। बहन हाथों में राखी बांधती है तब संतोषी माता, पत्नी के रूप में सेवा करने पर लक्ष्मी मां और बेटी के रूप में सरस्वती मां के नाम से हम सम्मान देते हैं। उन्होंने आगे कहा कि जीवन देने वाली माता पिता सृष्टि के आधार स्तंभ है। अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्वास की हर घड़ी कीमती है। हर क्षण का सदुपयोग करने के लिए हमें अच्छे काम करने की जरूरत है इस तरह के कार्यक्रम एकता के साथ रहने की ओर प्रेरित करती है। धर्म और अध्यात्म अनुशासन सिखाता है। विशिष्ट अतिथि की आसंदी से प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने कहा कि बेटी की विदाई के समय घर के दरवाजे खिड़कियां के साथ ही बेटी जिस घाट पर नहाती है उस घाट के पत्थर भी रोते हैं। उन्होंने बेटियों के साथ साथ बेटे को भी पढ़ा लिखाकर एक सच्चे नागरिक बनाने तथा देश सेवा करने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि देश सेवा से बढ़कर और कुछ नहीं है। सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंह साहू ने कहा कि दीपावली मिलन समारोह के बहाने एक साथ मिलने का अवसर मिला है इसमें कवियों की कविताएं चार चांद लगाने का काम कर रही है पहली बार गांव में इस तरह के साहित्यिक कार्यक्रम होना अत्यंत शुभ संकेत है। प्रदेश साहू संघ के पूर्व संयुक्त सचिव ईश्वरी साहू ने कहा कि हम जानते हैं कि हमारे धर्म में 33 कोटि देवी देवता होते हैं लेकिन एक साथ यदि कहीं उनकी पूजा-अर्चना करना है तो फिर गौ माता की पूजा कर लीजिए उन्हें भोजन कराइए उनकी सेवा कीजिए इससे सभी देवी देवताओं के सेवा रस प्राप्त करने का अवसर मिल जाता है। गौ माता की सेवा करें घर परिवार में सुख समृद्धि निश्चित रूप से आएगी। नगर पंचायत फिंगेश्वर के प्रथम अध्यक्ष दूजलाल बंजारे छत्तीसगढ़ी में कविता सुना कर सब को भावविभोर कर दिया। श्रमजीवी पत्रकार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, गरियाबंद जिला के सचिव संघ के अध्यक्ष प्रवीण साहू, जनपद पंचायत फिंगेश्वर के सभापति आसाराम साहू इन्हें भी अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर कवि सम्मेलन का संचालन करते हुए हास्य कवि संतोष कुमार सोनकर मंडल ने चुटकुले व हास्य व्यंग पर 1:30 समय तक गुदगुदा ते रहा। कवि टीकम सेन देशभक्ति से ओतप्रोत कविताएं पढ़कर माहौल में चार चांद लगा दी। चुटकुलेकार गोकुल सेन की कविताओं ने संस्कृति और संस्कार शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया। हास्य व्यंग्य के कवि संतोष सेन, गीतकार मोतीलाल साहू, जितेंद्र शर्मा, हलधर नाथ योगी, नूतन साहू ने माहौल बना दिया। मौके पर सरपंच ओम प्रकाश साहू तथा पंचगण एवं ग्रामवासी के साथ ही उज्जवल दिव्यांग कल्याण संघ जिला गरियाबंद के अध्यक्ष जागेश्वर साहू तथा राजिम भक्तिन मंदिर समिति के उपाध्यक्ष नूतन साहू उपस्थित अतिथियों एवं कवियों का श्रीफल और वस्त्र आभूषण के साथ सम्मान किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *